इस बात को लेकर स्कूल ने छात्रा को निकाला, अपनी फरियाद लेकर डीएम कार्यालय पहुंची…

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में एक इंटर की छात्रा डीएम कार्यालय पहुंची और डीएम से मुलाकात कर स्कूल प्रशासन पर फीस न जमा होने के चलते बाहर निकालने का आरोप लगाया। छात्रा रितु का कहना है कि हमारे पिताजी को वेतन नहीं मिल रहा है जिसके चलते फीस नहीं जमा हो पाई।

स्कूल प्रशासन ने कहा फीस नहीं जमा करोगे तो स्कूल में बैठने नहीं देंगे। डीएम साहब से मुलाकात के बाद डीएम सर ने स्कूल प्रशासन को निर्देशित किया। बीमारी के चलते हमारे पिताजी ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं जिससे वेतन नहीं मिल रहा है।

वहीं इस मामले पर जब सुमित्रा इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल अकीला सिद्दीकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रा हमसे मिली ही नहीं है और स्कूल में अंदर आने के बाद किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है। फीस जमा करने को लेकर बोली, पहले हमारे स्कूल में नोटिस जारी किया जाता है उसके बाद कार्रवाई की जाती है।छात्रा के आरोप निराधार हैं।

राम मनोहर लोहिया में हड़ताल पर बैठे कर्मचारी, कुलपति ने की सीबीआई जांच की मांग

छात्रा को स्कूल से निकाले जाने के मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि मामला मीडिया के द्वारा संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी अगर छात्रा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो छात्रा की फीस माफ कर छात्रा को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा।

LIVE TV