इस फोन बूथ को देखने के लिए लगती है हजारों लोगों की भीड़, जानें क्यों है इतना खास…
पहले जब हमें दूर शहर में रहने वाले किसी रिश्तेदार से बात करना होता था तो हम टेलीफोन बूथ जाते थे। हालांकि अब वह दौर गुजर चुका है। अभी तो सबके पास मोबाइल फोन है जिससे हम जब चाहे, जहां चाहे लोगों से बातें कर सकते हैं।
अब चूंकि अभी टेलीफोन बूथ का कोई इस्तेमाल नहीं है इस वजह से इन्हें अब सड़कों पर देखा भी नहीं जा सकता।
ब्रिटिश टेलीकम्यूनिकेशन ने भी इस तरह के कुल 43 टेलीफोन बूथ को हटाने का फैसला लिया क्योंकि जाहिर सी बात है कि अब इनका कोई काम नहीं, लेकिन वॉरले कम्यूनिटी एसोसिएशन नामक संस्था की ओर से इन्हें बचाने का प्रयास किया गया।
साल 2008 से यह संस्था विभिन्न तरीकों से पैसा इकट्ठा कर इस तरह की पुरानी चीजों को बचाने का काम करती आ रही है।
इंग्लैंड के यॉर्कशायर के पश्चिम भाग में ऐसे ही एक पुराने टेलीफोन बूथ को म्यूजियम का रूप दिया गया है।
इस गाँव में हर दरवाजे पर कोई छोड़कर जा रहा है लाखों रूपये, किसी को नहीं आ रहा समझ इसका कारण…
ऐसे में वॉरले कम्यूनिटी एसोशिएशन द्वारा दुनिया के सबसे छोटे म्यूजियम की स्थापना की गई है।
इसका आयतन 36 वर्ग फुट है और इतनी छोटी सी जगह में कई सारी ऐतिहासिक चीजों को रखकर सजाया गया है। इस संग्रहशाला का नाम द मेपोल इन रखा गया है।