इस देश में हर छठा आदमी है मिलिनेयर, चुइंगम खाने पर लगता है 1 लाख डॉलर का जुर्माना

अगर आप भी विदेश घूमने की चाह में है तो सिंगापुर को चुनना आपके लिए समझदारी का सौदा रहेगा, क्योंकि यहां पर कई धर्मों में विश्वास रखने वाले, विभिन्न देशों की संस्कृति, इतिहास तथा भाषा के लोग एकजुट होकर रहते हैं और घूमने के लिए भी यहां हर देश से लोग आते हैं. साथ ही इस देश को प्रकृति ने भी बड़ी फुर्सत नवाजा है. तो आइए इस देश को करीब से जानते हैं…

singapore

– सिंगापुर को जुर्माने का देश भी कहा जाता है और यहां अगर कोई इंसान पब्लिक प्लेस में थूक देता है, तो उसे 1 हज़ार डॉलर का जुर्माना तक देना पड़ता है, इसके साथ ही उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

जानें असल जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से जुड़ी कुछ रोचक बातें…

– ख़ास बता यह भी है कि सिंगापुर दुनिया का बहुत ही महंगा देश है, यहां हर छठा आदमी मिलिनेयर है और जिस कारण सिंगापुर का नाम दुनिया के अमीर देशों में भी प्रमुख रूप से शामिल है.

 

– एक रोचक बात यह भी है कि यहां जितनी आबादी नहीं है, उससे ज्यादा लोग यहां घूमने के लिए आते है और पिछले साल 1 करोड़ 20 लाख लोग सिंगापुर घूमने के लिए आए थे, जबकि इसकी खुद की जनसंख्या 57 लाख के करीब है.

 

– सिंगापूर में आप चुइंगम नहीं चबा सकते है, ऐसा इसलिए क्योंकि चुइंगम पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और अगर यहां कोई चुइंगम खाता, या फिर उसे बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाती है और उसे 2 साल की कैद और 1 लाख डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा.

 

– इस देश की सबसे ख़ास बात की बात के जाए तो सिंगापुर दुनिया का अकेला ऐसा देश है, जिसे खुद की इच्छा के खिलाफ आजादी प्राप्त हुई थी, इसे 1965 में मलेशिया द्वारा आजाद कर दिया गया था. यह देश कुल 63 छोटे-छोटे iceland से मिलकर बना है और एरिया के हिसाब से यह भारत से 4400 गुणा तक छोटा है.

LIVE TV