इस देश में फ्लाइट से होती है पिज़्ज़ा डिलीवरी, कारण जानकर हर कोई हैरान

अगर हम कहें कि फास्ट फूड हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि आमतौर पर सभी लोग फास्ट फूड  खाते हैं, जिनमें से पिज्जा भी एक है। आसानी से पिज्जा हर जगह मिल जाता है। जगह-जगह पर अनेकों कंपनियों के आउटलेट हैं, जहां ये आसानी से मिल जाता है। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां पिज्जा दूसरे देश से मंगाया जाता है। हैरान मत होइए, ये सच है।

अजब गजब

दरअसल, जहां पिज्जा Pizza दूसरे देश से और वो भी फ्लाइट Flight के जरिए मंगाया जाता है उस देश का नाम है नाइजीरिया। इस देश के कृषि मंत्री ओदू ओगबेह का दावा है कि यहां के अमीर लोग स्टेटस सिंबल दिखाने के लिए 6440 किलोमीडर दूर लंदन से पिज्जा मंगवाते हैं।

मंत्री के अनुसार रात में यहां के अमीर लोग पिज्जा ऑर्डर करते हैं और फिर ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट सुबह पिज्जा को नाइजीरिया लेकर आती है।

मंत्री ओदू के बयान का वीडियो सोशल मीडिया  पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोगों ने इस वीडियो Video पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने लिखा ‘ब्रिटिश एयरवेज ने पिज्जा डिलीवरी नाइजीरिया में कब से शुरू कर दी। इसके लिए क्या कोई एप्प है?’

जानिए अचानक ‘छपाक’ के सेट से दीपिका पादुकोण की 2 तस्वीरें हुई लीक, लोगो को दिखा बदला हुआ चेहरा

नाइजीरिया Nigeria की राजधानी अबूजा में सीनेट एग्रीकल्चर कमिटी की बैठक में मंत्री ओदू ओगबेह ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने ऐसे लोगों की कड़ी आलोचना भी की जो स्टेटस सिंबल दिखाने के लिए दूसरे देशों से चीजें मंगाते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे तो नाइजीरिया ज्यादातर चीजें बाहर से ही आयात करता है, लेकिन अमीरों का ये ट्रेंड सही नहीं है।

LIVE TV