इस देश में एक ही दिन में 21 लोगों को फांसी पर लटकाया, जानें क्या था मामला

इराक देश में सोमवार को 21 लोगों को मौत की सजा सुना दी गई। यहां पहली बार देखा गया है कि किसी देश में एक दिन में इतने लोगो के एक साथ मौत की सजा सुनाई गई हो । यह सभी दोषी आतंकवाद से जुड़े मामले में दोषी करार दिए गए थे जिसके बाद इराक की कुख्यात जेल नसीरियाह में बंद थे।

माना जा रहा है कि ये सभी 2005 के आतंकवाद रोधी कानून के तहत दोषी करार दिया गया था। हालांकि इसका पता नहीं चल सका कि इन्होंने अपराध क्या किया था।


इराक ने 2017 में इस्लामिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत के बाद से सबसे बड़ी संख्या में अपने ही नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है।

नसीरियाह जेल इराक के दही क्वार प्रांत में है। इस जेल में सिर्फ मौत की सजा दी जाती है।

इराक के तनाशाह रहे सद्दाम हुसैन के कार्यकाल के दौरान इस जेल में बागियों को मौत की सजा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

LIVE TV