इस दिवाली दिल्ली में नहीं सुनाई देगी चीनी पटाखों की आवाज़

दिवाली नई दिल्ली। चीनी मांझे पर रोक लगाने में हुई देरी से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार ने दिवाली से काफी पहले ही चीनी पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।

सरकार जल्द ही इस बाबत जनहित में एक एडवाइजरी जारी करेगी। साथ ही पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सभी एसडीएम, एडीएम को चीनी पटाखे के भंडारण, बिक्री व इस्तेमाल पर रोक लगाने के संबंध में कार्रवाई करने को कहा है।

दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद उक्त फैसला लिया। उन्होंने कहा कि सेहत व प्रदूषण दोनों के लिहाज से चीनी पटाखे नुकसानदेह हैं। इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आम लोगों से अपील के साथ-साथ दिल्ली सरकार सभी विधायकों को भी जिम्मेदारी देगी कि वह अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के प्रति जागरूक करें।

मालूम हो कि गत कुछ वर्षो के दौरान चीनी पटाखों के आगे भारतीय पटाखों की धमक फीकी पड़ने लगी है। चीनी पटाखे भारत में करीब दो वर्ष पूर्व बिकने शुरू हुए। इन पटाखों के भारतीय पटाखों के मुकाबले सस्ता होने के बारे आम लोगों को पता चलता गया तो भारतीय बाजार में इसकी माग भी बढ़ती गई। जबकि इन पटाखों में इस्तेमाल किए जाने रसायन काफी घातक होते है

LIVE TV