इस जगह पर मौजूद है दूसरी दुनिया का रास्ता, जिसे देखना है अपनी मौत को दावत देने जैसा…

वैसे तो आप सभी ने किस्से कहानियों और फिल्मों में दूसरी दुनिया के दरवाज़े के बारे में सुना होगा लेकिन इस बात पर ज्यादातर लोग यकीन नहीं करते हैं और इसे झूठ मानते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की कई सारी ऐसी जगहें हैं जहां पर दूसरी दुनिया का दरवाज़ा होने का दावा किया जाता है।

तो इस खबर में आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर ऐसे दरवाज़े होने का दावा किया जाता रहा है।

इस जगह पर मौजूद है दूसरी दुनिया का रास्ता,

सूर्यदेव का दरवाजा Gate of the Sun : बोलिविया में एक गेट मौजूद है जिसके बारे में ये कहा जाता है कि ये दूसरी दुनिया का दरवाज़ा है और ये दरवाज़ा दूसरी दुनिया में जाने का एक बेहतरीन रास्ता है। ऐसा कहा जाता है कि ये सूर्यदेव का दरवाज़ा है।

लोग यहां दूर-दूर से आकर पूजा करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि पूजा करने से ये दरवाज़ा खुल जाएगा और वो इसके अंदर जा सकते हैं।

स्टल कब्रिस्तान Stull Cemetery : पेनसिल्वेनिया में स्थित स्टल सेमेट्री को नर्क का दरवाज़ा कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब ये दरवाज़ा खुलता तो इसके अंदर से भूत पिशाच बाहर आते हैं और लोगों को परेशान करते हैं।

20 साल से लगातार इस महिला को डस रहा है सांप, सबकुछ करने पर भी नहीं छोड़ रहा पीछा…

कहा जाता है कि बुरे लोग इस सेमेट्री के बाहर आकर पूजा करते हैं और मनाते हैं कि एक बार ये दरवाज़ा खुल जाए और भूत-प्रेत बाहर निकल आएं।

सुमेरियन गेट Sumerian Gate : सुमेरियन गेट ईराक में स्थित है और ऐसा माना जाता है कि यहां रहने वाले लोगों के पूर्वजों के पास दूसरी दुनिया में जाने की ताकत थी।

सुमेरियन गेट के बारे में ऐसा कहा जाता है कि ये अब समुद्र की गहराई में खो गया है। इस दरवाज़े की मदद से यहां रहने वाले लोगों के पूर्वज दूसरी दुनिया में जा सकते थे।

LIVE TV