इस कंपनी का फोन है खतरे में, हैकर्स कर सकते हैं आपके डेटा को चोरी!

गूगल ने चौंकाने वाला खुलासा आईफोन को लेकर किया है. अपने बयान में गूगल के सिक्युरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले करीब दो साल से आईफोन हैकिंग ऑपरेशन का शिकार हो रहा है. आईफोन से हैकर्स मलीशियस वेबसाइट्स के जरिये डाटा चुरा रहे हैं. तस्वीरें, यूजर की लोकेशन जैसी संवेदनशील जानकारियां हैकर्स के हाथ पहुंच रही हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप, टेलीग्राम और जीमेल को भी कंट्रोल किया जा रहा है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से…

hacking

गुरुवार को ब्लॉग पोस्ट कर गूगल के प्रोजेक्ट जीरो सिक्युरिटी टास्कफोर्स ने यह जानकारी दी. बता दे कि  इस पोस्ट में मलीशियस वेबसाइट्स के नाम नहीं दिए गए लेकिन सिक्युरिटी एक्सपर्ट्स ने दावा किया कि जांच में हर सप्ताह हैकिंग के हजारों मामले में देखने को मिले. प्रोजेक्ट जीरो के इयान बीयर ने कहा, मलीशियस वेबसाइट पर विजिट करना डिवाइस पर अटैक कराने जैसा है और अगर हैकर्स इसमें सफल हो जाते हैं तो आपके महंगे स्मार्टफोन में मॉनिटर करने वाले दूसरे टूल डाले जा सकतै हैं.

युद्ध की धमकी भी नाकामयाब , बातचीत की टेबल पर आया पाकिस्तान…

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टूल इंस्टॉल होने के बाद मलीशियस वेबसाइट फाइलों को चुराने और लाइव लोकेशन डाटा अपलोड कर सकती है. इतना ही नहीं यह टूल टेलीग्राम, व्हाट्सएप और आईमैसेज जैसे एप यूज करने में भी सक्षम हो सकते हैं. ये मलीशियस वेबसाइट्स आईफोन की खामियों का फायदा उठा कर स्मार्टफोन को हैक करने के लिए ही बनाई गई हैं. हर हफ्ते इस तरह की वेबसाइट पर हजारों बार लोग विजिट करते हैं और ये कम से कम दो साल से चल रहा है. इतना ही नहीं गूगल हैंगआउट और जीमेल भी इसका असर पड़ा है.

LIVE TV