इस आसान तरीके से चुन सकते है वाट्सएप के लिए आपनी भाषा

नई दिल्ली। वाट्सएप हमारी लाइफ का ऐसा ज़रूरी हिस्सा हो गया है कि नया फोन लेते ही हम वाट्सएप इंस्टॉल करते हैं। वॉट्सऐप हम सालों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं मगर अभी भी कई ऐसे यूज़र्स हैं जिन्हें ये नहीं पता कि हम वॉट्सऐप पर अलग-अलग भाषा में भी चैटिंग कर सकते हैं।


बता दें कि वॉट्सऐप में टोटल 40 भाषा दी गई हैं और एंड्रॉयड 60 भाषा को सपोर्ट करता है। इसमें से 12 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं, जिसमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी, मराठी, बंगाली, तमिल, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ जैसे लोकल लैंग्वेज हैं। आइए, जानते हैं कैसे आप अपनी लोकल लैंग्वेज में चैट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाना होगा। अब आपको मेन मेन्यू बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स में जाना होगा, अब आपको चैट में जाकर ऐप लैंग्वेज ओपन करें।

अब आप अपनी भाषा का चुनें। यहां दूसरे नंबर पर Chat का ऑप्शन दिखेगा, इसे सेलेक्ट कर लें। इसमें सबसे ऊपर लैंग्वेज का ऑप्शन दिखेगा, यहां टैप करें। टैप करने के बाद आपके सामने 12 भाषाओं की लिस्ट खुल जाएगी। यहां आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।

नौ लाल मोमबत्तियों से चमक सकती है आपकी किस्मत, आप भी करें ये उपाय

सबसे पहले ऐप की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद जनरल पर टैप करें। अब आपको लैंग्वेज ऐंड रीजन पर जाना होगा। इसके बाद आपको आईफोन लैंग्वेज सिलेक्ट करना है। अब अपने पसंद के भाषा का चुनाव कर सकते हैं। अब आप जब भी अपना वॉटसऐप ओपन करेंगे तो आपके सामने टेक्स्ट उसी भाषा में दिखेगा, जिस भाषा का आपने चुनाव किया है।

LIVE TV