राशन वितरण घोटाले में डीएम का एक्शन, कोर्ट ने 4 विक्रेताओं का लाइसेंस किया निरस्त

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल- नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार लक्सर की सरकारी सस्ते गले की राशन दुकानों से राशन घोटाले में जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट पेश कर कहा है लश्कर के आसपास 4 राशन की दुकानों में अनियमितताए पाई गई है इन राशन विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए है।

कोर्ट ने राशन विक्रेताओं को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में हुई।

आपको बता दे लक्सर निवासी रेनु ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि उनके क्षेत्र में सस्ते गल्ले के राशन विक्रेताओ द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनाए गए है। सस्ते गल्ले की दुकानों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को 35 किलो राशन मिलता है।

उत्तराखंड में नागरिक संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन, कैबिनेट मंत्री ने कही ये बात…

लेकिन राशन विक्रेता 35 किलो में से 6 किलो ही लोगो को राशन देते है बाकी 29 किलो राशन गबन कर कालाबाजारी कर रहे है। याचिकाकर्ता द्वारा कहा गया की आरटीआई में सूचना मांगने पर राशन विक्रेता द्वारा रिकॉर्ड बुक साझा नही की गई और जानकारी दी गई कि रास्ते मे जाते समय रिकॉर्ड बुक खो गई है। याचिकाकर्ता ने सस्ते गल्ला विक्रेताओं की जांच करने की मांग की है।

LIVE TV