ISIS का होने वाला है अंत, मारा जाएगा बगदादी, सेना ने चारों ओर से घेरा

इस्लामिक स्टेट इराक। इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के चीफ अबु बक्र अल-बगदादी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसके आतंक का अंत अब नजदीक बताया जा रहा है। इराक ने बताया है कि उसके सैनिकों ने दो साल बाद आज पहली बार जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर में प्रवेश किया। सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के चंगुल से शहर की सच्ची मुक्ति शुरू हो चुकी है।

इस्लामिक स्टेट इराकी बलों ने मोसुल शहर पर फिर से कब्जा प्राप्त करने के लिए दो हफ्ते से भी अधिक समय पहले व्यापक अभियान की शुरुआत की थी और वे शहर में विभिन्न मोचरें से आगे बढ़ रहे हैं। यह शहर इराक में आईएस का अंतिम सबसे मजबूत गढ़ था।

कुर्दिश प्रेसिडेंट के अधिकारी ने बताया कि बगदादी के ऊपर 10 मिलियन डॉलर की ईनामी राशी रखी गई है। आईएसआईएस को चलाने की सारी जिम्मेंदारी बगदादी ने सिर्फ अपने ऊपर रखी है। और अगर बगदादी मारा जाता है तो बीच लड़ाई में इस्लामिक स्टेट को संभालने के लिए कोई दूसरा नाम नहीं है। और इसका मतलब होगा आईएसआईएस का अंत।इस्लामिक स्टेट

ज्वाइंट ऑपरेशन्स कमांड ने एक बयान में कहा कि इराकी सेना के जवानों ने अब मोसुल शहर के बायें किनारे पर स्थित जुदाइदात अल-मुफ्ती इलाके में प्रवेश कर लिया है। दजला नदी मोसुल शहर को मध्य से बांटती है। इराकी लोग शहर के पूर्वी हिस्से को बायां किनारा और पश्चिमी हिस्से को दायां किनारा कहते हैं। जुदाइदात अल-मुफ्ती शहर का दक्षिण पूर्वी हिस्सा है।

 

 

LIVE TV