तुर्की से अमेरिका जाने वाले विमानों में इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने पर लगा प्रतिबंध हटा

इस्तांबुल से अमेरिकाइस्ताम्बुल। इस्तांबुल से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले विमानों में यात्रियों पर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण साथ रखने पर लगे प्रतिबंध को बुधवार को हटा लिया गया। अमेरिका के आदेश पर इसी वर्ष मार्च में यह प्रतिबंध लगाया गया था। समाचार एजेंसी एफे ने तुर्की की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू के हवाले से बताया कि बुधवार को इस्ताम्बुल के अतातुर्क हवाई अड्डे से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले पहले विमान में यात्रियों को अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाने की इजाजत दे दी गई।

तुर्की के परिवहन मंत्री अहमद अर्सलान ने मंगलवार को इस प्रतिबंध को हटाए जाने की घोषणा की थी।

जाते-जाते चुनाव आयुक्त ने सभी पार्टियों को दिया तगड़ा झटका, पुरानी ईवीएम मशीने आउट

अमेरिका ने आठ मुस्लिम देशों – जॉर्डन, कुवैत, मिस्र, तुर्की, सऊदी अरब, मोरक्को, कतर और संयुक्त अरब अमीरात – के 10 हवाई अड्डों से अमेरिका को उड़ान भरने वाली सभी विमान सेवाओं पर यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण साथ ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

तुर्की की मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि तुर्की द्वारा यात्री सामानों के बेहतर निरीक्षण के लिए अमेरिकी कंपनी एल3 टेक्नोलॉजीज से एक्स-रे उपकरण खरीदने के बाद यह प्रतिबंध हटा है।

मोदी ने ताजा कर दिया यहूदियों का इतिहास, नेतन्याहू को दिया खास तोहफा

उपकरण को इस्ताम्बुल अतातुर्क हवाई अड्डे पर स्थापित किया गया है। तुर्की में यह एकमात्र हवाई अड्डा है, जहां से अमेरिका के लिए सीधी विमान सेवा है।

LIVE TV