इसी हफ्ते सोशल मीडिया पर ट्रंप की हो सकती है वापसी, वरिष्ठ सलाहकार ने दी जानकारी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कैपिटल हिंसा भड़काने के आरोप लगाए गए। वहीं इस से पूर्व अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने को लेकर उनके खिलाफ सोशल मीडिया की कई कंपनियों ने कार्रवाई करी। इसी कड़ी में ट्वीटर, फेसबुक जैसी सोशल साइट्स ने उनके अकाउंट को हटा दिया। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर पूरी तरह से असक्रीय हो गए। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर ट्रंप लोगों के सामने आ सकते हैं। लेकिन इस बार वह किसी सोशल मीडिया साइट की मदद नहीं लेंगे। इस बात की जानकारी उन्हीं के एक वरिष्ठ सलाहकार ने दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजधानी वॉशिंगटन में बवाल और हिंसा के बाद तमाम सोशल मीडिया कंपनियों ने ट्रंप को बैन कर दिया था। ट्रंप को सोशल मीडिया से हटाने की पहल गूगल और एप्पल ने अपने एप स्टोर के माध्यम से की थी। गौरतलब है कि ट्रंप को हिंसात्मक पोस्ट करने को लेकर फेसबुक और ट्ववीटर ने सख्ती दिखाई। जिसके बाद यूट्यूब ने भी ट्रंप के द्वारा साझा किए गए सभी वीडियोज को अपने प्लेटफॉर्म से हमेशा के लिए हटाने का फैसला किया। इसी के साथ स्नैपचैट ने अपने बयान में कहा था कि हमने लोगों की हित का ख्याल रखते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। उनके अकाउंट से लगातार गलत सूचनाएं, भड़काऊ भाषण जैसे पोस्ट होते थे।

 

 

 

 

LIVE TV