सोनी रिमोट से नियंत्रित होने वाले नए खिलौने लांच करेगी

इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज सोनीटोक्यो। एक दशक के बाद जापान की इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज सोनी अगले कुछ महीनों में नया खिलौना लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कंपनी वहां लगनेवाले अंतर्राष्ट्रीय टोक्यो टॉय शो के उद्घाटन के मौके पर एक रिमोट से नियंत्रित होनेवाले टोइयो क्यूब को लांच करेगी।

यह भी पढ़े : मोदी के रूस दौरे से पाक और चीन को हाई वोल्‍टेज झटका लगना तय, डील में मिला तबाही का हथियार

टोइयो बाजार में एक दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत करीब 20,000 येन होगी। इसके साथ ही कंपनी खिलौना बाजार में करीब 13 सालों बाद दुबारा उतरेगी, हालांकि सोनी की सहयोगी कंपनी सोनी इंटरेक्टिव एंटरटेन में लंबे समय से प्लेस्टेशन गेमिंग कंसोल बेच रही है।

सोनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की फिलहाल इस खिलौने को वैश्विक बाजार में उतारने की योजना नहीं है।

नया खिलौना दो मोटरचालित क्यूब्स से बने हैं, जो माचिस की डिबिया से भी छोटे हैं, इन्हें एक अंगूठी की आकार के रिमोट से जोड़ा गया है।

प्रयोक्ता के हाथ की गति और कलाइयों को घूमा कर इन क्यूब को नियंत्रित किया जा सकता है।

बच्चे इस क्यूब को अपने खुद के बनाए कागज और प्लास्टिक के खिलौनों से जोड़ सकते हैं।

LIVE TV