
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद में ऋषिकेश का गंगाजल बिक रहा है। ऋषिकेश से 10 दिनों पहले पैक होकर आया गंगाजल प्रधान डाकघर में बिकने लगा है। पहले दिन डाक विभाग के तीन कर्मचारियों सहित 10 लोगों ने इसे खरीदा है। सहायक पोस्ट मास्टर विजय सिंह ने कहा कि ऋषिकेश से प्रधान डाकघर में दो सौ मिली के 72 और पांच सौ मिली की 44 बोतल गंगाजल आया है। कुल 10 लोगों ने इसे खरीदा, लेकिन दर्जनों लोगों ने इसकी कीमत अधिक बताते हुए हाथ जोड़ लिए।
इलाहाबाद में ऋषिकेश का गंगाजल
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर जल्द ही गंगोत्री से भी गंगाजल यहां बिकने के लिए आने वाला है, जिसकी कीमत ऋषिकेश से आए गंगाजल से अधिक रहेगी। सिंह के मुताबिक, 200 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत 28 रुपये, 500 मिलीलीटर की 38 रुपये रखी गई है।