इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाकर किया हंगामा

रिपोर्ट- राम चंद्र सैनी

फतेहपुर – प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने का दावा भले ही कर रही हो लेकिन सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही के चलते लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ रही है।

वहीँ आज यूपी के फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।युवक की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और ट्रामा सेंटर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से जमकर मारपीट की ट्रामा सेंटर में हुए इस हंगामे के बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मौके से भाग खड़े हुए म्रतक के परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरतने के साथ ही युवक को कम्बल तक नहीं दिया गया जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाले युवक कल एक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।सुनील नामक इस युवक की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।सुनील की मौत की सुचना के बाद मौके पर पहुँचे परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।

नाराज परिजनों ने इस दौरान वहाँ मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट भी की लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस हंगामे के चलते अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अपनी ड्यूटी छोड़कर मौके से फरार हो गए।

तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

परिजनों का आरोप है कि घायल सुनील का ठीक से इलाज न किये जाने के चलते सुनील की मौत हुई है।परिजनों का यहाँ तक आरोप है कि घायल सुनील को कम्बल तक नही दिया गया जिसके चलते उसकी मौत हुई है।वही इस बारे में सीएमएस कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और अगर अस्पताल के लोग लापरवाह पाए गए तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई की जायेगी।

LIVE TV