मल्लिका को छोड़कर इन पांच एक्ट्रेस के साथ लिप-लॉक को बेताब इमरान
मुंबई। बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म ‘राज़ रिबूट’ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस फिल्म के सभी पार्ट में काम किया है और इस फिल्म में भी ज़बरदस्त एक्टिंग की है। हालाँकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इमरान इस बात से बहुत नाराज़ हैं कि राज़ फिल्म की सीरीज का यह सबसे बुरा प्रदर्शन रहा है। बहरहाल इसी बीच एक रोचक बात सामने आई, जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
इमरान हाशमी की दीवानगी
दरअसल इमरान से राज़ रीबूट के प्रमोशन के दौरान कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिप्स दिखाए गए। इन लिप्स में से उन्हें पहचानना था कि किस एक्ट्रेस का कौन सा लिप्स है। आलम ये था कि इमरान सारी एक्ट्रेस का लिप्स पहचान गए, सिवाय एक का छोड़कर।
जी हाँ, इमरान ने प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, आलिया भट्ट जैसी स्टार्स के लिप्स पहचान गए। वहीं, मर्डर की को-स्टार मल्लिका शेरावत के लिप्स नहीं पहचान पाए। इसपर सभी शॉक हो गए क्योंकि उन्होंने मल्लिका के साथ कई बार ऑन-स्क्रीन किस किया है। भला तब कैसे कोई भूल सकता है, लेकिन इमरान ने आखिरकार रिपोर्टर से कहा कि आप ही बता दीजिये कि यह किसके लिप्स हैं।
आपको बता दें कि ईशा गुप्ता और कंगना रनौत के भी लिप्स वह तुरंत पहचान गए। बताया जा रहा है कि इमरान जान कर भी अनजान बन रहे थे। अब बात कहा तक सच, ये तो इमरान ही जानें।