इमरान खान के इस बयान के बाद बढ़ सकती है भारत-पाक तकरार, जानें क्यों है ऐसा…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने परमाणु युद्ध की आशंका के चलते भारत को बातचीत का प्रस्ताव दिया है।

उसके इस प्रस्ताव से प्रभावित हुए बिना भारत ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हवाई युद्ध आक्रामक कार्रवाई है।

इस बयान के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ने की आशंका है।

इमरान खान के इस बयान के

केवल इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को भी आपत्ति पत्र जारी कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बातचीत की जिसने इस संभावना को बढ़ा दिया है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर सकता है।

भारत का कहना है, ‘यह अकारण आक्रामकता वाली कर्रवाई थी जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए सैन्य पोस्टों को निशाना बनाया।’

Sexual harassment पर बनी शॉर्ट फिल्म के साथ एक्टिंग की दुनिया में तनुश्री की वापसी…
खान के बातचीत के प्रस्ताव का जवाब देते हुए उच्चायुक्त शाह को भारत ने डोजियर दिया है जिसमें भारत ने पाकिस्तान को पुलवामा आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) की मिलीभगत और उसके आतंकी ठिकानों और उसके पाकिस्तान स्थित नेतृत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

खान ने अपने लंबे बयान में गलत अनुमान के खतरों के बारे में बताया।

LIVE TV