इन 5 अंगों के न होने पर भी चलती रहेगी बॉडी

शरीरहमारे शरीर में कुछ ऐसे भी अंग पाए जाते हैं जिनका शरीर में ज्यादा उपयोग नहीं होता है. अगर इन अंगों को शरीर से अलग कर दिया जाए तो शरीर को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं होगा और हमारा शरीर पहले की तरह सुचारू रूप से अपना काम करता रहेगा. इसी तरह आज हम आपको शरीर के कुछ ऐसे अंगों के बारे में बताएंगे जिनका हमारे शरीर में कुछ ज्यादा उपयोग नहीं है.

रोंगटे

रोंगटे हमारे मांसपेशी व डर के कारण खड़े होते हैं. इन रोंओं के कारण ही हमारे शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है लेकिन अगर हम इस मांसपेशी को शरीर से निकल दें तो शरीर पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और शरीर अपना काम पहले की तरह ही करेगा.

शरीर पर बाल

कुछ लोगों में हेयर ग्रोथ हार्मोन्स कुछ ज्यादा ही होते हैं. जिसके कारण उनके पूरे शरीर में बाल ही बाल नजर आते है उनके दाढ़ी, मूंछ, पलकों और सिर के अलावा उनके सीने व पीठ पर भी बाल होते हैं. अगर उनके शरीर इन सारे बालों को साफ करवा दिया जाए तो शरीर पर कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

अक्‍ल की दाढ़

अक्ल की दाढ़ सभी को 22 से 23 साल के उम्र में निकलता है. इसका हमारे मुंह व जबड़े में कोई विशेष कार्य नहीं होता है. पहले के समय में भले ही लोग इसका प्रयोग करते थे लेकिन आज के समय में इसका कोई उपयोग नहीं है. अगर इसे मुंह व जबड़े से बाहर कर दिया जाए तो शरीर को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

अपेंडिक्स

अपेंडिक्स आंत का एक टुकड़ा होता है जो अनियमितता के कारण बढ़ जाता है. जिसकी वजह से हमारे पेट में दर्द होता है. आंत का यह टुकड़ा हमारे शरीर में अवशेषी अंग के रूप में होता है इसका हमारे शरीर में कोई प्रयोग नहीं होता है. पथरी की बीमारी भी शरीर में इसी की वजह से होती है. अगर हम इसका ऑपरेशन करवा लें तो शरीर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

टॉन्सिल 

यह एक ऐसा आर्गेन होता है जो टिश्‍यू के रूप में हमारे गले के भीतरी भाग में उभर जाता है और हमें इसके कारण कुछ भी निगलने में परेशानी होती है. इसकी वजह से हमारे मुंह में जर्म इंफेक्शन भी हो जाते हैं.

 

 

 

 

 

 

LIVE TV