इन टिप्स को अपनाकर आपकी बाइक का भी एवरेज हो जायेगा दोगुना

अगर आप ही बाइक चलाने के शौक़ीन हैं तो आपको कभी न कभी कम  एवरेज की परेशानी भी हुई होगी. सब कुछ सही होने के बाद भी आपकी बाइक का एवरेज कम है. तो आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स आपको बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी बाइक का एवरेज बढ़ा सकते हैं.
motor bike

बार-बार क्लच का इस्तेमाल न करें

ड्राइव करते समय क्लच न दबायें, अक्सर देखने में आता है कि लोग हाफ क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं जिससे माइलेज पर तो असर पड़ता ही है साथ ही इससे इंजन को भी नुकसान होता है। इतना ही नहीं अगर क्लच टाईट होने लगे तो उसे तुरंत ठीक करवा लीजिये वरना क्लच प्लेट्स खराब होने के पूरे चांस हैं।

हाई स्पीड में लो गियर से बचें

जब बाइक हाई स्पीड में हो तो उस समय लो गियर का इस्तेमाल बिलकुल न करें इससे इंजन पर असर पड़ता है और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है।

इंजन को सामने से कवर न करें

अक्सर लोग इंजन को आगे और साइड से किसी चीज़ से कवर कर लेते हैं यह सोचकर कि इंजन गंदा नहीं होगा, जबकि यह बिलकुल गलत है, ऐसा करने से इंजन को ठंडा होने में दिक्कत होती है क्योकिं उसे बाहर की हवा नहीं मिल पाती और इंजन का तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में न सिर्फ इंजन को नुकसान है बल्कि इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने ग्राहकों को दिया शानदार ऑफर, अब सिर्फ 999 रूपये में घर ले जाएँ स्कूटर

ब्रेक पेडल को दबाकर न रखें

गाड़ी चलाते समय ब्रेक पेडल को दबाकर न रखें। इससे टायर्स ब्रेक मोड में चले जाते हैं जिसकी वजह से इंजन को आगे बढ़ने के लिए ज्यादा फोर्स की जरूरत पड़ती है। और जब ऐसा होता है तो फ्यूल की खपत अपने आप ही बढ़ जाती है।

30 सेकंड्स से ज्यादा रुकना पड़े तो इंजन करें बंद

ड्राइविंग के दौरान अगर आपको सिग्नल पर या कहीं भी 30 सेकंड्स से ज्यादा रुकना पड़े तो इंजन को बंद कर दें, ऐसा करने से आप काफी फ्यूल की बचत कर सकते हैं।
LIVE TV