इन घरेलू हेयर पैक्स से पाएं बढ़ती डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा…

गर्मियों का मौसम  शुरू हो चुका है, जिसके साथ ही स्किन और बालों से संबंधी कई समस्याएं भी शुरू हो जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि गर्मियां आपके स्किन और बालों को कितना नुकसान पहुंचाती है। गर्मी के मौसम में सभी को पसीने की शिकायत रहती है, जिसकी वजह से बालों में और भी ज्यादा गंदगी  पनपने लगा लगती है। जिसके कारण डैंड्रफ की समस्या शुरू होती है। डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए यूं तो कई तरह के प्रॉडक्ट मार्केट में अवेलेबल हैं लेकिन आप कुछ होममेड पैक्स की मदद से भी डैंड्रफ को खत्म करके बालों को मजबूती व शाइन प्रदान कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

इन घरेलू हेयर पैक्स से पाएं बढ़ती डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा...

एग व्हाइट व नींबू का रस:

  • प्रोटीन का पावरहाउस माना जाने वाला अंडा बालों को पोषण व अतिरिक्त मजबूती प्रदान करता है।
  • साथ ही साथ बालों की कई समस्याओं जैसे डैंड्रफ, हेयर फॉल आदि को दूर करता है।
  • डैंड्रफ से निजात पाने के लिए दो एग व्हाइट को एक नींबू के रस में डालकर मिक्स करें।
  • अब इन्हें बालों में लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू या नीम के साबुन की मदद से साफ करें।

सुबह के नाश्ते में बनाए साउथ का फेमस ‘टोमेटो राइस’, जानें बनाने की आसान तरीका…

दही, शहद व नींबू मास्क:

  • नींबू के रस में मौजूद एसिड स्कैल्प के पीएच स्तर व ऑयल प्रॉडक्शन को संतुलित करता है।
  • वहीं दही व शहद बालों को मॉइश्चराइज व नरिश करने का काम करते हैं।
  • इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक बाउल में आधा कप दही, एक टेबलस्पून नींबू का रस व एक टेबलस्पून शहद डालकर मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को बालों में लगाकर करीबन आधा घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद सल्फेट फ्री शैंपू की मदद से हेयर वॉश करें।

कुछ खास दिन ही तोड़ी जाती है तुलसी की पत्ती, नहीं तो आता है काल…

आंवला:

  • विटामिन सी युक्त आंवला स्कैल्प के रूखेपन को दूर करने क साथ−साथ डैंड्रफ से निजात दिलाता है।
  • इसका हेयर पैक बनाने के लिए आंवला पाउडर को पानी में मिक्स करें।
  • अब इसमें आठ से दस तुलसी के पत्ते डालकर मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को बालों में लगाकर करीबन आधा घंटे के लिए छोड़ दें।
  • अंत में ठंडे पानी से वॉश करके शैंपू करें।

;

LIVE TV