इन घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से पाएं, अपने चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा

आजकल धूल-प्रदूषण और सनबर्न के कारण लड़कियों के कम उम्र में ही झाइयां हो जाती हैं जो दिखने में काफी भद्दे लगते हैं। पहले चेहरे पर झाइयां केवल एक उम्र के बाद ही होती थीं लेकिन आजकल कॉलेज जाने वाली लड़कियों और ऑफिस में काम करने वाली वर्किंग महिलाओं के भी झाइयां होने लगी हैं। ये झाइयां खराब सेहत और स्किन की निशानी हैं।

इन घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से पाएं, अपने चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा

कॉलेज या ऑफिस जाने के दौरान धूल-प्रदूषण और सनबर्न के कारण चेहरे की स्किन खराब हो जाती है जिसके परिणामस्वरुप चेहरे पर ये झाइयां दिखती हैं।

एक्ट्रेस कैसे रहती हैं खूबसूरत?

ऐसे में सवाल उठता है कि ये एक्ट्रेस कैसे खूबसूरत रहती हैं? इसका जवाब छुपा है उनके लाइफस्टाइल में जो हर कोई फॉलो नहीं कर सकता। हां, लेकिन आप उनकी तरह क्लिन और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत कर के इन चीजों का इस्तेमाल करना होगा।

पढ़ें उत्तर भारत की मशहूर मिठाई रबड़ी रेसिपी

1-मलाई और विटामिन

चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए मलाई और विटामिन C सबसे कारगर उपाय है। इसलिए रोज सुबह ताजी क्रीम ले कर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाइये। फिर इसे कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाइए।

आपको तीन से चार दिन में ही फर्क दिखने लगेगा और 1 हफ्ते बाद ही आप देखेंगी की झाइयां हल्‍की पड़ चुकी होंगी।

2-तुलसी के पत्ते

ऐसे ही आप चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए तुलसी के पत्‍तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तुलसी के पत्तों की पीस कर उसमें नींबू के रस की तीन-चार बूंदें मिलाइए। फिर इसे चेहरे पर लगाइए।

इससे झाइयां खत्म हो जाएंगी और डार्क सर्कल की समस्या है तो वो भी ठीक हो जाएंगे।

3-पिसा कपूर

चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए पिसा कपूर भी काफी फायदेमंद है। एक चम्मच पानी में एक चुटकी पिसा कपूर डालकर घोल लें। फिर इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदें शहद की मिलाएं और पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।

जब चेहरे पर ये पेस्ट सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरा पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा हम इस राज्य में लागू करेंगे आरक्षण

4-जीरे का पानी

इसी तरह जीरे का पानी भी चेहरे की झाइयां ठीक करने में कारगर है। इसके लिए दो से तीन चम्मच जीरे को रोज सुबह पानी में उबालिए और उस पानी को ठंडा होने दें। जब पानी ठंडा हो जाए तब इस पानी से अपने चेहरे को धोइये। इससे झाइयां कम होने लगेंगी।

5-मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर

अंत में हम बात करते हैं सबसे आसान उपाय की। चेहरे की झाइयां ठीक करने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच चंदन पाउडर में एलोवेरा पल्प व खसखस मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट से अपने चेहरे को स्क्रब करें। इस स्क्रब में शामिल एलोवेरा से त्वचा से कालापन कम होगा, जिससे दाग-धब्बे और चेहरे की झाइयां कम हो जाएंगी।

तो इन उपायों का इस्तेमाल करें और चेहरे की झाइयां ठीक करें।

LIVE TV