इन घरेलू उपायों से हमेशा के लिए राहत पा सकते हैं कमर दर्द से…

अक्सर ज्यादा काम कर लेने की वजह से हमारी शरीर में असग-अलग जगह दर्द शुरु हो जाता है. और कई बार ये दर्द जाने का नाम भी नहीं लेता है. बहुत देर तक एक ही जगह बैठे रहने से या भारी चीज़ को उठाने लेने से भी ये दर्द होने लगता है.  ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं कमर दर्द की जो कई कारणों से होता है और उसके उपाय के कई तरह से किए जा सकते हैं. जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस चीज़ का सेवन करने से आप कमर दर्द की परेशानी से बच सकते हैं. वैसे तो कमर का दर्द खत्म करने और कम करने के लिए आप इन चीजों को भी अपना सकते हैं और यह आपके घर में ही मिल जाएंगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.

back pain

* कहा जाता है नारियल का तेल लेकर उसमें लहसुन की कलियाँ छील कर डाल लें और उसके बाद इस तेल से कमर दर्द वाली जगह पर मालिश करें क्योंकि इससे कमरदर्द ठीक हो जाएगा.

तेलुगू कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में हुआ निधन, आखिरी फिल्म नहीं हुई अबतक रिलीज

* कहते हैं रॉक साल्ट को नहाने के पानी में डालकर यदि आप स्नान करते हैं तो आपको स्लिप डिस्क की परेशानी में कमर दर्द की परेशानी में बहुत आराम मिलने लगता है.

* कहते हैं अगर सरसों के तेल को गरम करके उसमें लहसुन को जला कर उस तेल का उपयोग दर्द पर करें तो आराम हो जाता है.

* कहते हैं अगर आप लौंग काली मिर्च को मिला कर उसको पीस लें और इसको रोज चाय में डाल कर इसका सेवन करें यह आपको कमर दर्द को समाप्त करने में बहुत मदद करता है.

 

LIVE TV