इन गर्मियों में आनंद लें इस बेहतरीन सी ड्रिंक का, कर देगी तरोताज़ा

इस झुलसती गर्मी में कड़ी मेहनत के बाद तरोताज़गी और एर्नजी के लिए हमें ज़रुरत होती है स्पेशल ड्रिंक्स की. आज हम बात कर रहे हैं मोजिटो की जिसका नाम आपने पहले सुना तो ज़रुर होगा लेकिन बनाने से पहले कई बार सोचते होंगे. ये ड्रिंक स्वास्थवर्धक है और इसको पीने से ताज़गी बनी रहती है. आज से आपको इतना सोचने की ज़रुरत नहीं क्योेकि हम लेकर आए हैं एक आसान सी रेसीपी.

 

MOJITO

संतरे  2
नींबू  1
ब्राउन शुगर 1/2 (आधा) छोटा चम्मच
ताज़े पुदीने के पत्ते  8-10
आईस क्यूब
ऑरेन्ज जूस / संतरे का रस 1/2 (आधा) कप

टीएमसी वर्कर्स को BJP प्रत्याशी ने दी धमकी- यूपी से लोगों को बुलाकर कुत्ते की मौत मारूंगी…

बनाने की विधि:-

नींबू और संतरे को आधा करें, फिर बीज निकाल के हर टुकड़े को 8 टुकड़ों में काटे.

फिर उन्हें बराबर से 4 लम्बे ग्लास में डाल दें। बचे हुए नींबु के स्लाइस कर लें.

फिर हर ग्लास में डालें डंठल रहित 7-8 पुदीना के पत्ते, और 2 छोटे चम्मच चीनी और उन्हें मडल की सहायता से क्रश करें.

फिर हर ग्लास में 4 बड़े चम्मच वाइट रम डालें और ऊपर से सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लें.

हर ग्लास को 3-4 पुदीना के पत्तों से सजाएँ और ग्लास के रिम को एक नींबु के स्लाइस से सजाकर तुरन्त परोसें.

LIVE TV