Year Ender 2020 : इन खास सितारों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

कोरोना महामारी के साथ ही साल 2020 कई अन्य मायनों में भी काफी खराब रहा है। एक ओर जहां इस दौरान लाखों लोग बेरोजगार हुए तो वहीं बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया।

सुशांत सिंह राजपूत
लॉकडाउन के दौरान जब पूरी दुनिया अपने परिवार के साथ घरों में कैद थी उसी बीच बॉलीवुड जगत से आई एक खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया। लॉकडाउन के दौरान ही डिप्रेशन से जूझते हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मौत को गले लगा लिया। सुशांत की मौत 2020 की सबसे ज्यादा विवादित मौत भी रही। उन्होंने 34 साल की उम्र में 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुशांत की मौत मामले में अभी भी जांच एजेंसी सीबीआई, एनसीबी और आईबी अलग-अलग ऐंगल की पड़ताल कर रही हैं।

इरफान खान
कैंसर से लड़ाई के बीच अभिनेता इरफान खान ने भी इसी साल दुनिया को अलविदा कहा। लगातार इस बीमारी से लड़ने के बाद 29 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि इरफान ने विदेश से कैंसर का इलाज करवाने के बाद फिल्म की शूटिंग भी की ती। हालांकि इलाज के दौरान ही वह कोरोना की चपेट में आ गये और अंत में जिंदगी की जंग हार गये।

ऋषि कपूर
इरफान की मौत के सदमें से बॉलीवुड उभर भी नहीं पाया था कि इसी बीच महज कुछ दिन के अंतराल पर ऋषि कपूर का भी निधन हो गया। ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कहा। इस उम्र तक उन्होंने अपनी कलाकारी के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज किया। हालांकि उनकी मौत के बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लगा।

सरोज खान
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी 71 साल की उम्र में 3 जुलाई 2020 को कार्डियक अरेस्ट के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने करियर में सरोज खाना ने 2000 से भी ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी की। इसी के साथ तीन बार उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता। हालांकि सरोज खान के निधन की खबर ने उनके फैंस को काफी मायूस किया।

जगदीप
सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर अभिनेता जगदीप ने भी साल 2020 में 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाने वाले इस सितारे ने 9 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कहा। उन्होंने कॉमेडी किरदार के अलावा भाभी और बरखा फिल्मों में लीड रोल भी किया। उन्होंने शम्मी कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मचारी में कॉमेडी करियर की शुरुआत की थी।

वाजिद खान
मशहूर कंपोजर वाजिद खाने ने भी इसी साल 31 मई को हम सभी को अलविदा कह दिया। 42 वर्षीय वाजिद काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। वाजिद खान के निधन के बाद शुरुआत में उनके निधन की वजह कोरोना बताई गयी। हालांकि बाद में उनके संबंधी ने वाजिद का निधन होने की वजह ह्रदयगति का रुकना बताया। हुड़ हुड़ दबंग, जलवा और चिंता ता चिता चिता और फैविकोल से जैसे मशहूर गानों के लिए हमेशा ही वाजिद खान को याद किया जाता रहेगा।

बसु चैटर्जी
लीजेंड्री फिल्ममेकर बसु चैटर्जी ने भी साल 2020 में 90 वर्ष की उ्रम में अंतिम सांस ली। उनका निधन 4 जून को हुआ। बसु चैटर्जी ने कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया था जिसमें रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला, चितचोर आदि शामिल हैं। उन्हें अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाना जाता था।

पंडित जसराज
सुर सम्राट पंडित जसराज का निधन भी इसी साल 17 अगस्त को अमेरिका में हुआ। 90 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के बाद उनका निधन हुआ। पद्म विभूषण से सम्मानित जसराज प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे। उनका संबंध मेवाती घराने से था।

राहत इंदौरी
साल 2020 में ही मशहूर शायर राहत इंदौरी ने भी 11 अगस्त को हम सभी को अलविदा कह दिया। कोरोना की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के दौरान लगातार दो बार दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। राहत इंदौरी ने सिर्फ एक शायर के रूप में ही प्रसिद्धी हासिल नहीं की थी। उनका योगदान बॉलीवुड में भी था। उन्होंने कई फेमस और सुपरहिट गाने लिखे थे। राहत इंदौरी ने साल 1998 में आई बॉबी देओल स्टारर फिल्म करीब का चोरी चोरी जब नजरें मिलीं गाना लिखा था।

LIVE TV