इन कारों पर दे रहा मारुति सुजुकी 70 हजार तक की छूट, जानें कौनसी हैं कारें …

मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर कंपनी के चुनिंदा मॉडल्स पर 70,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है| एरिना डीलरशिप पर मारुति सुजुकी की Swift, Dzire, Alto, Ertiga, Wagon R, Vitara Brezza और Celerio जैसी कारें बेची जाती हैं| यहां हम आपको अप्रैल के महीने में चुनिंदा कारों पर दिए जा रहे डिस्काउंट की लिस्ट बता रहे हैं|

 

Maruti Suzuki Ertiga (पुरानी)-

पिछले साल मारुति ने अपनी नई सेकेंड जनरेशन Ertiga को लॉन्च किया था| हालांकि देशभर के कई डीलर्स के पास अभी भी फर्स्ट जनरेशन का स्टॉक बचा हुआ है| ऐसे में इच्छुक ग्राहक फर्स्ट जनरेशन डीजल मारुति अर्टिगा 70,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं| वहीं पेट्रोल मॉडल पर ये ऑफर केवल 35,000 रुपये का है और CNG मॉडल पर ग्राहकों को केवल 15,000 रुपये तक की छूट का लाभ मिल पाएगा|

Maruti Suzuki Wagon R-

Wagon R भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर कारों में से एक है| इस साल जनवरी के महीने में कंपनी ने इस हैचबैक के न्यू-जनरेशन मॉडल को पेश किया है| नई मारुति Suzuki Wagon R के सारे मॉडल्स पर 20,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दिए जा रहे हैं| वहीं अगर आप पुरानी Wagon R को खरीदना चाहें तो डीलर्स अलग-अलग वेरिएंट्स पर 60,000 रुपये तक के फायदे दे रहे हैं| हालांकि ये स्टॉक पर निर्भर करेगा|

जानिए इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, पड़ सकता हैं भारी
Maruti Suzuki Alto K10-

इस कार के पेट्रोल मैनुअल मॉडल पर 50,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं| इसी तरह पेट्रोल-AMT और CNG वेरिएंट्स पर ग्राहक क्रमश: 45,000 और 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं|

Maruti Suzuki Dzire-

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बेहद पॉपुलर कारों में से एक Dzire 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है| Suzuki Dzire के इन दोनों वर्जन पर ग्राहक 45,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं|

Maruti Suzuki Swift-

Dzire की ही तरह नई थर्ड जनरेशन Swift अपने सेगमेंट की सबसे सफल कार में से एक है| बाजार में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है. इसमें Dzire वाला ही इंजन ऑप्शन मिलता है| इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल्स के साथ AMT का ऑप्शन मिलता है| डीलर्स इस कार के डीजल मॉडल पर 40,000 रुपये तक और पेट्रोल मॉडल पर 35,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं|

Maruti Suzuki Vitara Brezza-

2016 में लॉन्चिंग के बाद से Suzuki Vitara Brezza का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काफी दबदबा रहा है| इसका करीबी मुकाबला Tata Nexon और Ford EcoSport से रहा है| डीलर्स इसके सारे वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक छूट का फायदा ग्राहकों को दे रहे हैं|

LIVE TV