इन आहार को लेने से नहीं होगी सांस फूलने की दिक्कत, आज ही करें नोट…

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी डाइट पर खास ध्यान नहीं दे पाते हैं. जिस वजह से हमें कई बिमारियों का सामना करना पड़ता है. कई बार मोटापा तो कई बार ज्यादा पतला होना हमें परेशान कर देता है. लेकिन हमें अपनी लाइफस्टाइल को अच्छा बनाने के लिए व्यायाम के साथ-साथ अच्छी डाइट लेना बहुत जरुरी है. ऐसे में कई बार हमें सांस फूलने की दिक्कत भी होती है. तो आइए जानते हैं उन आहारों के बारे में जिनको लेने से इस समस्या का समाधान हो सकता है.

LIFESTYLE

 

केला:एनर्जी और स्टैमिना बूस्टर फल है। दौड़ने की शुरुआत की है पहली बार, तो केला खाकर दोड़ें। केला खाते ही शरीर का एनर्जी लेवल बढ़ जाता है। केले में पोटैशियम, विटामिन बी 6 होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करता है। यह पाचन शक्ति को भी मजबूत बनाता है। दौड़ने के पहले और दौड़ने के बाद केला जरूर खाएं।

Birthday 2020: फिल्मों में रोमांस भरने वाले भंसाली का इस कोरियोग्राफर पर आया था दिल

मछली:ओमेगा 3 फैटी एसिड्स से भरपूर मछली दिमाग और शरीर दोनों के लिए ही हेल्दी फूड है। टुना और साल्मन मछली खाने से प्रोटीन और विटामिन-डी की कमी नहीं होगी। साथ ही स्टैमिना भी बढ़ती है मछली के सेवन से।

ब्राउन राइस:अधिकतर लोग व्हाइट राइस खाते हैं, लेकिन एनर्जी लेवल को बढ़ाने के साथ ही वजन भी करना है कम, तो खाएं ब्राउन राइस। ब्राउन राइस में फाइबर और विटामिन बी कॉम्पलेक्स होते हैं। इसमें व्हाइट राइस की तुलना में स्टार्च कम होता है, इसलिए यह जल्दी पच जाता है।

बादाम:जब आपको लगे कि आप बहुत जल्दी थक जा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि शरीर में ऊर्जा की कमी हो रही है। इसे बढ़ाने के लिए बादाम खाना शुरू कर दें। बादाम पाचन क्रिया को मजबूत करता है। शारीरिक क्षमता बढ़ाता है। बादाम शरीर में जमा वसा को भी कम करता है। इससे दिमाग की कार्य क्षमता मजबूत होती है।

खट्टे फल:खट्टे फलों को जितना हो सके खाएं। सर्दी-खांसी होने के समय शरीर की एनर्जी लेवल बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। विटामिन-सी युक्त फल शरीर में मौजूद कीटाणुओं का सफाया करते हैं। विटामिन-सी युक्त फल शरीर की ऊर्जा को भी बढ़ाते हैं। साथ ही प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत करते हैं। संतरा, कीवी, नींबू, टमाटर आदि का सेवन अधिक करें।

 

LIVE TV