सबसे पसंदीदा चेहरा बनेगा इनक्रेडिबल इंडिया का ब्राण्‍ड एम्बेसडर

इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेननई दिल्ली। इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन में केन्द्र की मोदी सरकार के कई चेहरों पर दांव लगाया, लेकिन हार ही मिली। अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान का चेहरा बनेंगे। यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री इस बड़े़ अभियान के विज्ञापन में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Rio : दूसरे सेट में सिंधु की हार, लेकिन उम्मीदें बरकरार

इससे पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन इस अभियान के लिए चुने गए थे। लेकिन अलग-अलग वजहों से दोनों को इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन का चेहरा बनाने का फैसला बदलना पड़ा।

खबरें है कि अब इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन के विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भारत की कई जगहों की खासियत गिनाते नजर आएंगे।इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता ही राज्यपाल क्यों : शिवसेना

दरअसल, माना जा रहा था कि इस कैंपेन के लिए एक पंसदीदा चेहरा होना जरूरी है। सरकार के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान के लिए मुफीद साबित हो सकते हैं।

पिछली बार इस अभियान के ब्रांड अंबेस्डर आमिर खान रह चुके हैं। भारत छोड़ने का विवादित बयान देने के बाद इस कैंपेन के तहत आमिर खान कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया गया था।

LIVE TV