इतिहास रचने वाली शमी की हैट्रिक पर चेतन शर्मा ने कहा- ‘हम दोनों दाढ़ी वाले हैं’ !

28वें मैच के आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर मोहम्मद शमी ने सनसनी फैला दी. 28 साल के शमी वर्ल्ड कप इतिहास में चेतन शर्मा के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए.

शमी ने अंतिम ओवर में अफगानिस्तान की पारी को 213 रनों पर समेट दिया और भारत को 11 रनों से रोमांचक जीत दिला दी.

53 साल के चेतन शर्मा मोहम्मद शमी की हैट्रिक से बेहद खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया है. इस 36 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक और 10वीं हैट्रिक में समानताएं ढूंढ़ निकाली हैं.

गौरतलब है कि चेतन शर्मा को क्रिकेट विश्व कप की पहली हैट्रिक लेने का गौरव हासिल है, जबकि शमी ने वर्ल्ड कप के इतिहास की 10वीं हैट्रिक लेकर 32 साल पुराना भारतीय इतिहास दोहराया है.

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में चेतन शर्मा कहते हैं कि शमी की हैट्रिक के बाद चर्चा शुरू हो गई कि 1987 में उनकी (चेतन की) और शमी की हैट्रिक में क्या समानताएं रहीं.

 

चेतन शर्मा ने एक-एक कर तीन समानताएं गिनाई हैं –

 

-दोनों ने हैट्रिक के लिए लेग स्टंप को हिट किया

(मैंने जो चैटफील्ड को गेंद डाली थी, वो कहीं ने कहीं लेग स्टंप को हिट किया. शमी ने भी ऐसा ही किया)

 

-बॉलिंग एक्शन- दोनों दाएं हाथ के तेज गेंदबाज

 

-दोनों के चहरे पर दाढ़ी

(तीसरी बात जिस पर सभी हंसते हैं- दोनों ने दाढ़ी रखी हैं- दाढ़ीबाज हैं.

 

कुत्तों ने किया हिरण पर हमला, हुई मौत, वन विभाग पर खड़े हो रहे सवाल !

 

वर्ल्ड कप की हैट्रिक की लिस्ट-

 

चेतन शर्मा (भारत), 1987

सकलेन मुश्ताक (पाकिस्तान), 1999

चमिंडा वास (श्रीलंका), 2003

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया), 2003

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), 2007 (4 में 4)

केमार रोच (वेस्टइंडीज) , 2011

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), 2011

स्टीवन फिन (इंग्लैंड), 2015

जेपी डुमिनी (साउथ अफ्रीका), 2015

मो. शमी (भारत), 2019

 

विश्व कप के चौथे संस्करण के दौरान भारत के अंतिम ग्रुप मैच में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवान चैटफील्ड उनके शिकार हुए थे.

चेतन शर्मा की हैट्रिक की खास बात ये रही कि तीनों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया था.

2019 वर्ल्ड कप की हैट्रिक की बात करें, तो अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे. शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी.

तीसरी गेंद पर उन्होंने मो. नबी कैच कराया, जबकि बाकी के दोनों विकेट बोल्ड कर हासिल किए.

 

LIVE TV