इतिहास रचने के लिए तैयार ISRO, आज लांच होगा संचार उपग्रह सीएमएस-01

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO)एक बार फिर से इतिहास रचने को तैयार है। इसरो आज पीएसएलवी-सी50 के जरिए संचार उपग्रह सीएमएस-01 को लांच करेगा। कोरोना काल के दौरान यह इसरो का दूसरा मिशन है।

आपको बता दें कि पीएसएलवी का यह 52वां मिशन होगा। संचार उपग्रह सीएमस-01 को दोपहर 3.41 बजे श्रीहरिकोटा के दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा। सीएमएस-01 इसरो का 42वां संचार उपग्रह है। ज्ञात हो कि इससे पहले 7 नवंबर को पीएसएलवी-सी49 के जरिए भू-निगरानी उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया था।

LIVE TV