इतिहास में ये पहली बार !अमेरिका के हवाई आईलैंड के किलुआ ज्वालामुखी पर बना तालाब हो सकता हैं विस्फोट…

इतिहास में ये पहली बार हुआ हैं की अमेरिका के हवाई आईलैंड के किलुआ ज्वालामुखी पर एक तालाब मिला हैं. लेकिन देखा जाये तो ये पहली बार हुआ हैं. बतादें की विस्फोटक होने का संकेत माना जा रहा हैं. वहीं यह जानकारी शुक्रवार को अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को दी.

 

 

 

बतादें की यूएसजीएस के वैज्ञानिक एमेरिटस डॉन स्वानसन ने कहा ‘सवाल यह है कि ज्वालामुखी के विकास में इसका क्या मतलब है?’ उन्होंने कहा कि जब से टिप्पणियों की शुरुआत हुई है तब से हेलीमऊ में पानी नहीं था, इसलिए तालाब असामान्य है. आगे क्या होगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन जब लावा पानी के साथ इंटरैक्ट करता है तो ये विस्फोट का कारण बन सकता है.

मथुरा में पुलिसकर्मी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर 2 साल से कर रहा था शोषण

वहीं स्वानसन ने कहा एक संभावना यह है कि लावा धीरे-धीरे भूजल को गर्म कर सकता है और आखिरी में एक नई लावा झील का निर्माण कर सकता है. लावा पानी के संपर्क में आकर छोटे विस्फोट कर सकता है. दूसरी संभावना ये है कि मैग्मा तेजी से बढ़ता है तो एक बड़ा विस्फोट हो सकता है.

जहां किलुआ ज्वालामुखी लुआ हीलो द्वीप पर स्थित पांच ज्वालामुखियों में से एक है. बीते साल इस ज्‍वालामुखी के पास 24 घंटे में 250 से अधिक भूकंप के झटके आए थे. माउंट किलुआ ज्वालामुखी फटने के बाद आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था.

दरअसल यूएसजीएस के अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि वर्तमान में पानी की खोज के कारण खतरा बढ़ने-घटने का कोई कारण नहीं होगा. यहां एक विस्फोट जो 30 से अधिक सालों से चल रहा था, वह पिछले साल खत्म हुआ था. हाल के इतिहास के सबसे बड़े विस्फोटों में से एक था. जहां इसमें कई घर नष्ट हो गए थे.वैज्ञानिक स्वानसन ने कहा कि बड़े विस्फोटक विस्फोट आमतौर पर पाइरोक्लास्टिक सर्ज – गर्म हवा, राख और चट्टान की दीवारें पैदा करते हैं. 1790 में इस तरह के एक विस्फोट ने किलुआ के कैल्डेरा में बड़ी संख्या में लोगों की जान ले ली थी.

 

 

LIVE TV