इतना बड़ा कोबरा कही नही देखा होगा जिसे देख उड़ जायेगे होश,

उड़ीसा (Odisha) के मयूभंज (Mayurbhanj) जिले के एक जंगल में एक शख्स के घर 19 फीट का कोबरा मिला. घर के मालिक ने जब झुककर देखा तो उसके होश उड़ गए.

इतना बड़ा कोबरा कही नही देखा होगा जिसे देख उड़ जायेगे होश,

उड़ीसा (Odisha) के मयूभंज (Mayurbhanj) जिले के एक जंगल में एक शख्स के घर 19 फीट का कोबरा मिला. घर के मालिक ने जब झुककर देखा तो उसके होश उड़ गए. बालीपाल गांव (Balipal village) के रूहिया सिंह जब घर के अंदर बेड पर लेटे थे तो उनको नीचे छिपा हुआ सांप दिखाई दिया. वो तुरंत घर के बाहर निकले और गांव के लोगों को बुला लिया. जिसके बाद सांप को बाहर निकालने की कोशिश शुरू हो गई.

जानिए कब और कैसे हुआ था हनुमानजी का विवाह, इस मंदिर में उनकी पत्नी की होती है पूजा

गांव के लोग इकट्ठा हुए और सरपंच को बुलाया गया. गांव के लोगों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से मदद मांगी. रेस्क्यू टीम भी इस बड़े से कोबरा को पकड़ नहीं पा रही थी. ANI से बात करते हुए कृष्णाचंद्रा गच्चायत ने इस बात का खुलासा किया. कृष्णाचंद्रा ने कहा- हम उसे पकड़ नहीं पा रहे थे. ऐसे में गांव के लोगों ने उसे मारने का फैसला लिया. जिसके लिए वो तैयार भी हो चुके थे. जिसके बाद हमने हिम्मत दिखाई और उसको पकड़ा.

उन्होंने कहा- ‘मैंने अपनी जिंदगी में इतना बड़ा कोबरा नहीं देखा है. उसको पकड़कर और सिम्लीपाल नेशनल पार्क में छोड़कर बहुत अच्छा लग रहा है.’ उड़ीसा में सांप का दिखना आम बात है. इसी साल अक्टूबर में एक जहरीला सांप स्कूल में मिला था. जिसे गच्चायत ने ही उसे जंगल में छोड़ा था.

LIVE TV