
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘इट हैपेन्ड वन नाइट’ के तीन नए पोस्टर लॉन्च हुए हैं। इससे पहले बीती रात फिल्म इट हैपेन्ड वन नाइट का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।
तीनों पोस्टर्स से फिल्म के किरदारों का खुलासा हुआ है। इन पोस्टर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं।
लॉन्च हुए नए पोस्टर्स से फिल्म की स्टार कास्ट की पहली झलक सामने आई है। इससे पहले लॉन्च हुआ फिल्म के पहले पोस्टर में सिद्धार्थ का चेहरा अक्ष्छे से नहीं दिख रहा था।
नए पोस्टर्स में सिद्धार्थ औ सोनाक्षी को आधा चेहरा और अक्षय को साइड फेस दिख रहा है। सिद्धार्थ अपने दोनों पोस्टर्स में हथकड़ी पहने नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म साल 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है। फिल्म के तीनों पोस्टर्स में ‘इट हैपेन्ड वन नाइट’ के अलावा ‘इत्तेफाक’ नाम भी लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: ब्लू के बाद लाल हुईं मान्यता, शेयर की बिकिनी में सुपर हॉट तस्वीरें
साल 1969 की फल्म ‘इत्तेफाक’ को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके रीमेक को बी आर चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा के डायरेक्ट किया है।
फिल्म को करण जौहर और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया गया है। करण ने फिल्म के तीनों पोस्टर्स को ट्विटर पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि बी आर चोपड़ा के पोते अभय इस फिल्म को डायरेक्ट कर अपने परिवार की विरासत आगे बढ़ा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक पहले फिल्म इट हैपेन्ड वन नाइट की कहानी नहीं बदली गई थी। हालांकि बाद में फिल्म की कहानी में थेड़ा सा बदलाव कर दिया गया है।
राजेश खन्ना स्टारर उस फिल्म में उनके अपोजिट नंदा मुख्य किरदार में नजर आई थीं। उस दौर में फिल्म का सस्पेंस सबको हैरान कर देने वाला था। नंदा फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आई थीं। उस समय फिल्म की शूटिंग कम बजट, एक सेट और महज 40 दिन में पूरी कर ली गई थी।
Legacy continues #BRChopra‘s grandson @abhayrchopra directs his take on the the 1969 thriller #ittefaq which was directed by #yashchopra https://t.co/G1oEVFsMC9
— Karan Johar (@karanjohar) June 30, 2017
There are some dark secrets we will unveil tomorrow #IThappenedonenight @S1dharthM @sonakshisinha #akshaye @junochopra @abhayrchopra @iamsrk pic.twitter.com/e2OhwTvlU4
— Karan Johar (@karanjohar) June 29, 2017