इकबाल अंसारी का सीबीआई कोर्ट से आग्रह- बाबरी मस्जिद के मामले को लेकर कही ये बड़ी बात

लखनऊ। अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में CBI की विशेष अदालत करीब 27 साल बाद 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाने जा रही है। केस से जुड़े सभी आरोपियों के बयान हो चुके हैं। इस बीच बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने सीबीआई कोर्ट से अपील की है कि वह सभी आरोपियों को दोषमुक्त करार देकर मामले को खत्म कर दे।

सीबीआई ने विवादित ढांचा विध्वंस मामले में कुल 48 लोगों को आरोपी बनाया था, जिनमें से 17 की मौत हो चुकी है। भाजपा के पितामह लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और उमा भारती सहित 32 आरोपियों की सजा की सजा का सीबीआई स्पेशल कोर्ट 30 सितंबर को करेगी।


एक चैनल से बातचीत में इकबाल अंसारी ने कहा, केस से जुड़े आरोपियों में से कई लोगों की मौत हो चुकी है। जो अभी जीवित हैं, वह काफी बूढ़े हो चुके हैं। इसलिए मेरी इच्छा है कि सभी केस खत्म कर इस मामले को भी अब खत्म कर दिया जाए। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वैसे भी कोई विवाद बाकी नहीं रहा है। बता दें कि करीब दो सप्ताह बाद अपना फैसला सुनाने जा रही है सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने सभी आरोपियों को 30 सितंबर को सुनवाई में मौजूद रहने का आदेश दिया है।

LIVE TV