मेरठ में इंस्पेक्टर के बेटे की गोली मारकर हत्या

इंस्पेक्टरमेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार देर रात अपराध निरोधी शाखा के इंस्पेक्टर कुंवरपाल सिंह के बेटे अंकुर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। अंकुर को बचाने आए होमगार्ड के जवान को भी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि अपराध शाखा के इंस्पेक्टर कुंवरपाल सिंह का परिवार गंगानगर की राधा गार्डन कलोनी के ए-वन पकेट में रहता है।

इंस्पेक्टर का बेटा ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट का छात्र

उनका 29 साल का बेटा अंकुर बंसला यूनिवर्सिटी कैंपस में मास्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट का छात्र था। मंगलवार रात करीब 11.40 बजे वह ब्रेड लेने के लिए कार लेकर घर से निकला।

पीएनबी एटीएम से थोड़ा आगे चलकर अब्बा साईं ट्रस्ट मंदिर के समीप उसे कार सवार बदमाशों ने कार से उतार कर गोली मार दी। वहां से गुजर रहे होमगार्ड के जवान संजय शर्मा ने घायल अंकुर को सड़क पर कार के आगे तड़पता हुआ देखा तो बाइक रोक ली।

जैसे ही संजय ने अंकुर को उठाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। बदमाशों की कार अंकुर की कार के पीछे खड़ी थी। इसमें तीन बदमाश सवार थे।

वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। संजय ने अपने परिजनों को फोन किया। परिजनों के आने के बाद वह घायल अवस्था में उनके साथ गंगानगर थाने पर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अंकुर को दिव्य ज्योति अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इंस्पेक्टर के बेटे अंकुर के सीने और संजय के बाएं पैर में गोली लगी है। अभी वारदात के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE TV