इंफोसिस फिनैकल से चलेगा पेटीएम का बैंकिंग कारोबार

इंफोसिस लिमिटेडबेंगलुरू| सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम अपने भुगतान बैंक कारोबार के लिए उसके कोर बैंकिंग समाधान फिनैकल का इस्तेमाल करेगा। कंपनी ने कहा, “पेटीएम अपने जमा उत्पादों और भुगतान प्लेटफार्म के लिए फिनैकल का इस्तेमाल करेगी, जिससे उसे (पेटीएम) नवाचार करने में मदद मिलेगी।”

इंफोसिस लिमिटेड  का बैंकिग उत्पाद

इंफोसिस का यह बैंकिंग उत्पाद उसकी सहायक इकाई एजवर्व सिस्टम्स का हिस्सा है।

फिनैकल की मदद से पीटीएम अपनी भुगतान बैंकिंग सेवाओं और वॉलेट कारोबार को पहले से कम लागत पर परस्पर जोड़ सकेगी और अपने बैंकिंग कारोबार का सरलीकरण कर सकेगी।

पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिंजिनी कुमार ने एक बयान में कहा, “हमने फिनैकल को इसलिए चुना है, क्योंकि यह लाखों ग्राहकों के लिए कम राशि वाले विशाल आदान-प्रदान के लिए स्केलेबल समाधान प्रस्तुत करता है।”

एजवर्व के अध्यक्ष एंडी डे ने कहा, “भुगतान बैंक कम बैंकिंग सुविधा वाले या इससे वंचित की मदद कर बैंकिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रहे हैं। पेटीएम ने देश में मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभाई है।”

LIVE TV