इंदौर में 350 तलवारों के साथ एक युवक गिरफ्तार

इंदौर में पुलिसइंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक व्यक्ति को 350 तलवारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये तलवारें किस मकसद से लाई गई थीं, इसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है। गौतमपुरा थाने के प्रभारी ( प्रशिक्षु आईपीएस) आशुतोष बागरी ने आईएएनएस को बताया है कि उन्हें अरसे से इस बात की सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध हथियारों का कारोबार चल रहा है, उसी के तहत मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को अमलिया गांव में दबिश देकर नरसिंह नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया और उसके पास से 350 तलवारें बरामद की गई।

बागरी ने आगे बताया कि यह तो तय है कि इतनी तादाद में तलवारें नरसिंह ने अकेले तो नहीं बनाई होगी। नरसिंह मूलरूप से मंदसौर जिले के सुरजाना का निवासी है। उसने स्वीकारा है कि वह पिछले काफी समय से इस तरह के हथियार बेचने इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आता रहता है।

बागरी के अनुसार, पुलिस के लिए यह जांच का विषय है कि इतनी भारी मात्रा में तलवारें किसी व्यक्ति या समुदाय विशेष ने तो नहीं मंगाई थी। पुलिस पूरी सतर्कता और मुस्तैदी से इस मामले में जांच कर रही है।

LIVE TV