इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर देश ने किया याद, मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

आज 31 अक्टूबर के दिन भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। इंदिरा गांधी ने आज के ही दिन 31 अक्टूबर 1984 को देश को अलविदा कहा था। दरअसल, आज ही के दिन इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी। बतादें कि इंदिरा की हत्या को अंजाम किसी और ने नही बल्कि उन्हीं के एक अंगरक्षक ने दिया था। यह पूरी घटना दिन में हुई थी। इंदिरा की जब हत्या की कई तब वे भारत की प्रधानमंत्री के पद पर कार्यभार संभाल रही थी। उन्होंने सन् 1966-1984 तक भारत की बागडोर थामी व देशवासियों का मार्गदर्शन किया। आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। आज इंदिरा गांधी की 36वी पुण्यतिथि है।

इस पुण्यतिथि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने इंदिरा मांधी को याद किया व उनको नमन किया। इस पुण्यतिथि पर गांधी परिवार ने भी अपनी श्रद्धा जताई। बतादें कि सोनिया गांधी का साथ देती हुई प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में मौजूद शक्ति स्थल पहुंची। वहां उन्होंने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी दलों के सदस्यों ने अपने शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित की व अपनी हार्दिक श्रद्धा जताई।

LIVE TV