इंतजार की घड़िया खत्म! इस दिन लांच होगा सैमसंग ‘गैलेक्सी एस10’

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि वह अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी एस10’ को लांच करने जा रही है।

बता दें कंपनी इसे 8 मार्च को अमेरिका में लांच करेगी। सैमसंग की अमेरिकी वेबसाइट ने बहुप्रतीक्षित प्रीमियम फोन के प्री-ऑर्डर पेज को खोल दिया है, जिसे सैन फ्रांसिस्को में 20 फरवरी को ‘अनपैक्ड’ कार्यक्रम में लांच किया जाएगा।

समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में सैमसंग पिछले रिलीज हुए डिवाइस को अपग्रेड करने पर ‘गैलेक्सी एस10’ में 550 डॉलर की छूट देगी।

कोरियाई बाजार में ‘गैलेक्स एस10’ 8 मार्च को लांच किया जाएगा, जिन्होंने इस स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर किया है, उन्हें आधिकारिक रिलीज से चार दिन पहले ही यह फोन प्राप्त हो जाएगा।

WhatsApp ने शुरू किया नया फीचर, जिसका अभी तक आपको था इंतजार…

सैमसंग इसके साथ ही बड़े स्क्रीन के साथ गैलेक्सी ‘एस10 प्लस’ और किफायती मॉडल ‘गैलेक्सी एस10 लाइट’ भी लांच करेगी।

LIVE TV