
गुवाहाटी| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी नॉर्थइस्ट युनाइटेड ने लीग के आगामी तीसरे संस्करण के लिए फ्रांसिस्को बूट्रो डा कोस्टा को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की घोषणा की।
इंडियन सुपर लीग
फ्रांसिसको को भारत में फुटबाल का 14 साल का अनुभव है।
वह भारत की अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं। उनके पास अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की एलीट अकादमी के साथ भी काम करने का अनुभव है। फ्रांसिस्को के पास एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) का ए श्रेणी का कोचिंग प्रमाण पत्र भी है।
अपनी नियुक्ति पर कोस्टा ने कहा, “मैं नॉर्थइस्ट युनाइटेड का हिस्सा बन कर खुश हूं। क्लब के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। साथ ही क्लब मैदान पर युवा खिलाड़ियों की ऊर्जा और परिपक्वता के बीच अच्छा संतुलन बनाए हुए है। मैं टीम के साथ सहायक की भूमिका में जुड़ने को तैयार हूं। उम्मीद है कि हम आईएसएल-2016 में अपने प्रशंसकों के सामने अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।”
क्लब के मुख्य कोच नेलो विनगाडा ने कहा, “मैं कोस्टा के सहयोग के लिए तैयार हूं। उनकी भारतीय फुटबाल की गहरी समझ काफी फायदेमंद साबित होगी। क्लब में हम सभी फुटबाल के लिए काफी जुनूनी हैं और आने वाले सत्र के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।”