इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में रोज आ रहे नए मोड़, दो ने लिए नाम वापस त्रिकोणीय होगा मुकाबला

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव में रोज नए मोड़ आ रहे है। अध्यक्ष पद के लिए पत्र भरे गए पांच नामांकन में से दो ने नाम वापस ले लिया। अब अध्यक्ष पद का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। वहीं सचिव पद पर दो प्रत्याशी, जबकि उपाध्यक्ष पद पर भी मुकाबला त्रिकोणीय होगा। हालांकि मतदान 20 सितंबर को है तब तक सियासी उठापटक जारी रहेगी।

आइएमए चुनाव कमेटी के अध्यक्ष डा. रवीश अग्रवाल, डा. प्रमेद्र, डा. अंशु अग्रवाल और अध्यक्ष डा. राजेश अग्रवाल की मौजूदगी में नाम वापसी के लिए भरे गए पत्रों का बॉक्स खोला गया। इसमें अध्यक्ष पद से डा. हिमांशु अग्रवाल और डा. राघवेंद्र शर्मा ने जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए डा. अर्चना, डा. लतिका, डा. राजेश कक्कर और डा. विमल वहीं सचिव पद के लिए भी डा. हिमांशु अग्रवाल और डा. मनोज कुमार हिरानी ने नाम वापस ले लिया।

अब अध्यक्ष पद पर डा. राजीव अग्रवाल, डा. विनोद पागरानी और डा. विमल भारद्वाज, जबकि सचिव पद पर डा. अतुल कुमार और डा. आर के सिंह जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए डा. धमेंद्र दत्त, डा. मनोज कुमार हिरानी व डा. राजीव गोयल प्रत्याशिता में है। सबसे रोमांचक चुनाव अध्यक्ष पद पर होगा।

इसमें त्रिकोणीय मुकाबले में सत्ता पक्ष के लोग पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। चुनाव समिति के अध्यक्ष डा. राजीव ने बताया कि अब नियमानुसार कोई पर्चा वापसी नहीं होगी। 20 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। 

LIVE TV