इंडियन ओपन से पहले महिला खिलाड़ियों ने देखा ताज महल

इंडियन ओपनआगरा। हीरो महिला इंडियन ओपन टूर्नामेंट से पहले विदेशी खिलाड़ियों ने सोमवार को दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज महल का दीदार किया। इंडियन ओपन टूर्नामेंट 11 से 13 नवंबर से गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेला जाएगा। इसकी ईनामी राशि 400,000 डालर है।

यह टूर्नामेंट लेडीज यूरोपीयन टूर (एलईटी) और भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्ल्यूजीएआई) से मान्यता प्राप्त है। यह खिलाड़ी ताज महल की खूबसूरती और इसकी अविश्वसनीय बनावट तथा मुगल काल की समृद्ध विरासत के इस प्रतीक को देखकर हैरान थीं।

हीरो इंडियन ओपन के 10वें संस्करण में मौजूदा चैम्पियन इमिली प्रेडेसेन, 2014 में खिताब अपने नाम करने वाली ग्वालड्या नोसेरा, 2015 लेडीज यूरोपीयन मास्टर्स की विजेता बेथ ऐलन और 2016 लेडीज स्कॉटिश ओपन की विजेता इसाबेले बोईनेयु जैसी खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।

रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने वाली भारतीय खिलाड़ी अदिती अशोक भी इस टूर्नामेंट में इन सभी को टक्कर देती दिखाई देंगी। अदिती के अलावा वाणी कूपर और शर्मिला निकोलेट भी इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।

LIVE TV