इंडियन आइडल के ऑडिशन में हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
लखनऊ। अलीगंज थाना क्षेत्र में टीवी गायन प्रतियोगिता इंडियन आइडल के ऑडिशन के दौरान रविवार को भाग लेने आए लोगों ने सेंटर के बाहर घंटों लॉइन में लगे रहने के बाद जमकर बवाल काटा।
इस दौरान प्रतिभागियों ने जमकर नारेबाजी भी की।
हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।
इससे वहां भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें; ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर कमाल खान का खुलासा
इंडियन आइडल का ऑडिशन
अलीगंज के आंचलिक विज्ञान केंद्र के पीछे सेक्टर-ई स्थित विद्यार्थी मॉर्डन वर्ल्ड कॉलेज में इंडियन आइडल का ऑडिशन लिया जा रहा था।
इसमें शामिल होने को प्रदेशभर से लोग आए थे।
यह भी पढ़ें; सलमान ने बिग बॉस के घर से उठाया पर्दा, शेयर की तस्वीरें
ऑडिशन देने आए लोगों का आरोप है कि सुबह 10 बजे से ऑडिशन के लिए एंट्री देनी थी, लेकिन सैकड़ों लोगों को एंट्री नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पाकर अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर हालत को काबू में किया।