किस बला का नाम है ‘इंटरनेट’… नहीं जानती पाकिस्तान की ज्यादातर आबादी, सामने आए आंकड़े

आज के दौर में इंटरनेट ऐसा शब्द जिसके बिना दुनिया की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। गूगल पर जानकारियों का असीमित खजाना है कोई भी जानकारी चाहिए तो गूगल हाजिर है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा सर्वे हुआ है जिसके आंकड़ें काफी चौकाने वाले हैं। इस सर्वे के मुताबिक पाकिस्तान की आबादी का बड़ा हिस्सा आज भी इंटरनेट के नाम से अनजान है।

इंटरनेट

जी हां आपने सही पढ़ा… पाकिस्तान की तकरीबन 69 फीसदी आबादी जोकि 15 से 65 साल की है वो जानती ही नहीं कि ये इंटरनेट क्या है। सूचना-संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) आधारित एक ताज़ा सर्वे यह बात सामने आई है।

मियां-बीवी और ‘वो’ की पोल खोलेगी ये ट्रिक, ऐसे जाने पार्टनर का ‘ऑनलाइन अफेयर

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने श्रीलंकाई थिंक टैंक लिरनेएशिया की तरफ से कराई गई सर्वे रिपोर्ट छापी है,रिपोर्ट पाकिस्तान के 2,000 लोगों के सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है। यह सर्वे 2017 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच किया गया था और इससे यह जानने में मदद मिली कि कितने यूजर्स आईसीटी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं और कितने नहीं।

इस सर्वे की सैम्पलिंग मेथड को 15 से 65 आयु वर्ग की 98 प्रतिशत आबादी का रिप्रेजेंटेशन करने के लिए डिजाइन किया गया था जिसमें साफ हुआ कि 15-65 आयु वर्ग की आबादी में केवल 30 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें इंटरनेट के बारे में मालूमात है।

SBI ने अपने ‘CONSUMERS’ को किया ‘ALERT’…बंद होंगी ये सेवाएं

पाकिस्तान में सिर्फ 22 प्रतिशत ही स्मार्टफोन यूज करते हैं और 25 प्रतिशत फीचर फोन यूज करते हैं, बाकी 53 प्रतिशत लोगों के फोन में इंटरनेट नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट का इस्तेमाल न करने के पीछे की मुख्य वजह है इसके बारे में जागरूकता का अभाव। सर्वे के मुताबिक, पुरुषों के मुकाबले पाकिस्तानी महिलाएं इंटरनेट का 43 प्रतिशत कम इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, यह भारत में यह अंतर 57 प्रतिशत और बांग्लादेश में 62 प्रतिशत है।

LIVE TV