‘इंटरकोर्स’ शब्द को मंजूरी देने के लिए सेंसर बोर्ड ने रखी शर्त

इंटरकोर्सइम्तियाज अली निर्देशित फिल्म  ‘हैरी मेट सेजल’ में इंटरकोर्स शब्द को मंजूरी देने के लिए सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने शुक्रवार को एक शर्त रखी है। पहलाज निहलानी ने कहा है कि अगर फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ के मेकर्स (इम्तियाज) 01 लाख लोगों का वोट अपने समर्थन में ले आएं तो हम मंजूरी दे देंगे।

गौरतलब है कि शाहरुख और अनुष्का की आने वाली फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ जिसे इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं, इसके तीन मीनी ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर में शाहरुख को अनुष्का एक बॉन्ड साइन करने को कहती हैं। जिसमे यह था कि ‘अगर हम दोनों के बीच कोई फिजीकल रिलेशन(‘इंटरकोर्स’) बनता है तो इसके लिए शाहरुख को कोई हर्जाना नहीं देना होगा।’ जिसके बाद सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, फिल्म के ट्रेलर से इस शब्द को हटाकर मेकर्स से दोबारा मंजूरी लेने को कहा गया था जो अभी तक नहीं किया गया है।

एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, “आप पब्लिक से वोट ले आईए और मैं फिल्म में ‘इंटरकोर्स’ शब्द को मंजूर कर दूंगा। मुझे एक लाख वोट चाहिए और मैं देखना चाहता हूं कि भारतीय परिवार सही में इतना बदल गया है कि वो अपने 12 साल के बच्चे को इस शब्द का मतलब समझाना चाहते हैं।”

आपको बता दें इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म हैरी मेट सेजल में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 04 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

LIVE TV