आज़म की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर आए पीड़ित परिवार…

Reporter -Faheem khan
Rampur

रामपुर सांसद आज़म खां और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

यूपी के रामपुर में आज आज़म खां के सताए हुए पीड़ित परिवार एसपी आवास पहुंचे पीड़ितों ने आज़म की गिरफ्तारी को ज़ोरदार नारेबाज़ी की और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा को आज़म की गिरफ्तारी को ज्ञापन सौंपा।

 

 

ज्ञापन में कहा गया कि 7 लोकसभा रामपुर से सांसद आज़म खां, आले हसन सहित उनके सहयोगियों पर जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में अनेकों मुकदमें दर्ज हैं साथ ही अदालत से कई मुकदमों में आज़म खां के गैर ज़मानती वारंट भी जारी हो चुके हैं।

 

चार पुत्रियों को जन्म देना बना अभिशाप, मायके पक्ष पर की फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल…

 

जहां इसके बावजूद आज़म खां सहित सभी मुलज़िम बेख़ौफ़ जनपद में खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस ने अभी तक उन अपराधियों को न तो गिरफ्तार किया है और न ही गिरफ्तारी का प्रयास किया है। जिसके कारण मुकदमें लिखवाने वाले रामपुर के सभी कमज़ोर पीड़ित परिवारों में आज़म खां की दहशत और पुलिस के खिलाफ रोष वयाप्त है।

 

पीड़ितों ने कहा कि आज़म खां पर यतीमखाना में गरीबों की ज़मीनों पर कब्ज़ा करने और लूटपाट कराने, डूंगरपुर बस्ती के मकानों में लूटपाट, आलिया गंज के किसानों की ज़मीनों पर नाजायज़ कब्ज़ा, क्वालिटी बार पर कब्ज़ा, नदी तथा वक्फ़ की जमीनों और शत्रू संपत्ती पर कब्ज़ा, मदरसा आलिया की बेशकीमती किताबें चोरी, बेटे के जन्म प्रमाणपत्र में हेरा फ़ेरी, करोडों की कीमत के खैर के पेड़ चोरी करने, और भड़काऊ भाषण सहित सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के अंगिनत मुकदमें दर्ज हैं, इतने गंभीर प्रकरण में पुलिस और प्रशासन की उदासीनता के कारण लोगों का कानून से विश्वास उठने लगा है, कहा यदि कोई कमज़ोर व्यक्ति मामूली सा भी अपराध करता है।

 

पुलिस प्रशासन उस पर फ़ौरन कार्रवाई करता है, हमने भी यही सुना है कि हिंदुस्तान का क़ानून सबके लिए बराबर है लेकिन आज़म खां पर अस्सी से अधिक मुकदमें दर्ज हैं और कई मुकदमों में उनके खिलाफ अदालत से गैर ज़मानती वारंट भी जारी हो चुके हैं बावजूद इसके पुलिस उन्हें और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार नही कर पा रही है और न ही पीड़ितों को उनकी ज़मीने वापस मिली हैं यहां तक कि पीड़ितों का लुटा हुआ सामान भी पुलिस ने अभी तक बरामद नही किया है जिससे प्रतीत होता है की हिंदुस्तान का कानून आज़म खां जैसे ताकतवर लोगों के आगे बौना है केवल हम कमज़ोर लोगों के लिए बना है।

पीड़ित परिवारों ने कहा कि आज़म खां सहित उनके सहयोगियों को अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए साथ ही आज़म के कब्ज़े से हम लोगों की ज़मीने वापस दिलाएं वरना हम लोग और बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगें।

LIVE TV