आसान हो गया हवाई सफर, पेपर नहीं सिर्फ आधार कार्ड से मिलेगी एंट्री
नई दिल्ली। जल्द ही बंगलुरू एयरपोर्ट पर यात्रियों को आधार कार्ड के जरिए एंट्री और बोर्डिंग पास मिलेगा। जी हां, अब यात्रियों को एंट्री या बोर्डिंग पास के लिए कोई और डॉक्यूमेंट्स साथ नहीं ले जाना पड़ेगा। इसकी शुरुआत दिसंबर 2018 से होगी।
फरवरी में दो महिने के प्रोजेक्ट के बाद बंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को आधार बेस्ड सिस्टम से एंट्री और बोर्डिंग पास देने की पूरी तैयारी कर ली है।
गोधरा कांड : आ गया कोर्ट का फैसला, फांसी की सजा पाए दोषियों को बड़ी राहत
बंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ( बीआईएएल) का कहना है कि अब आधार कार्ड की मदद से यात्रियों की एंट्री से लेकर के बोर्डिंग गेट तक जाने में केवल 10 मिनट तक का समय लगेगा।
एविएशन मिनिस्ट्री यात्रियों के एयरपोर्ट पर एंट्री के तरीके को और भी आसान करने की तैयारी में लगा है। साथ ही पेपर की प्रक्रिया से छुटकारा दिलाने के लिए बायोमेट्रिक एंट्री का प्लान बनाया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में पर्यावरण पर संकट, चलाया जा रहा #स्टॉपअडाणी कैंम्पेन
बता दें कि सरकार पेपर के झनझहट को खत्म करा के मोबाइल के इस्तेमाल पर जोर डाल रही है, जिससे सारे काम मोबाइल की मदद से आसानी से निपटाया जा सके। टिकट बुकिंग के लिए अब नई प्रक्रिया का इस्तेमाल करके सिर्फ बायोमेट्रिक एंट्री की जा सकेगी।
एविएशन सेक्रेटरी आरएन चौबे का कहना है कि ऐसा होने के बाद हर यात्री को चेकिंग पर सिर्फ बायोमेट्रिक प्रोसेस से गुजरना होगा, न कि अपने आइडेंटिफिकेशन प्रूफ दिखाने होंगे। इतना ही नहीं, उन्हें अपने टिकट को दिखाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बंगलूरू के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर भी इस सुविधा की शुरूआत की जाएगी।