ऑस्ट्रेलिया में पर्यावरण पर संकट, चलाया जा रहा #स्टॉपअडाणी कैंम्पेन

अडाणीमेलबर्न। आस्ट्रेलिया के हजारों लोगों ने भारत की खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अडाणी को लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल अडाणी की आस्ट्रेलिया में 16.5 करीब डॉलर की कारमाइकल कोयला खान परियोजना है, जिसके खिलाफ शनिवार को आस्ट्रेलिया के विभिन्न इलाकों में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।

खबरों के मुताबिक अडाणी की इस परियोजना के खिलाफ सिडनी, ब्रिसबेन, मेलबर्न, उत्तरी क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट और पोर्ट डगलस में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और रैलियां निकालीं।

केरल में CPM कार्यकर्ताओं की रैली पर बम से हमला, पुलिस के पांच जवान हुए घायल

वहीं सिडनी में साइमन फॉस्टरिंग का कहना है कि अगर यह खान परियोजना को आगे बढ़ाया जाता है तो यह हमें खराब भविष्य की तरफ ले जाएगा और ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जो इससे कहीं ज्यादा स्मार्ट है।

गोधरा कांड : दोषियों की सजा पर आज आ सकता है गुजरात हाईकोर्ट का फैसला

बता दें कि सिडनी में अडाणी के खिलाफ करीब 2,000 लोग शामिल हुए। इस प्रदर्शन में  #स्टॉपअडाणी अभियान चलाया गया। वहीं सिडनी के #स्टॉपअडाणी आंदोलनकारी इसाक एस्टिल का कहना है कि इस खान का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। ऐसे में दक्षिणी गोलार्द्ध की सबसे बड़ी कोयला खान से हमारे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। यहीं वजह है जो दुनिया भर में लोग इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

साभार : द वायर

LIVE TV