आसानी से होगी भारत – रूस के बीच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डील

अभिनव त्रिपाठी

भारत देश के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। आपको बता दे की रूस के साथ हो रहे S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डील को लेकर अमेरिकी सरकार भारत के ऊपर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाएगा। अगर हम बीते दिनों की बात करें तो इस डील को लेकर अमेरिका ने आपत्तियाँ जताई थी। और भारत के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही थी। मगर अब वह पूरी तरह से इसके पक्ष में है। भारत देश को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खेप मिलने की शुरुआत हो गई है।

हालांकि, बाइडन सरकार ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि वो भारत देश के ऊपर एस 400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के बाद काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट (कात्सा) के अंतर्गत प्रतिबंध लगाएगा की नहीं। रूस की इस मिसाइल की रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए अमेरिका ने तुर्की पर कात्सा एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंध लगाया था।

देश के लिए अच्छे है संकेत

जब अमेरिकी विदेश विभाग के प्रतिबंध नीति समन्वय राष्ट्रपति बाइडन के प्रतिनिधि जेम्स ओ ब्रायन से कहा गया , कि जिस तरह से वह तुर्की के ऊपर प्रतिबंध लगाया है तो ऐसे में इस समझौते के पहले भारत को एक चेतावनी के तहत इसे देखना चाहिए। तो इस प[र उन्होंने कहा की मेरा ये मानना की भारत की परिस्थितियां उनके मुकाबले बहुत अलग है। भारत देश की रक्षा के मामले में भागीदारी भी है। साथ ही साथ उन्होंने कहा की हम अपने दोस्तों के ऊपर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

हमें संतुलन बनाए रखने पर देना होगा ध्यान

ब्रायन ने यह भी कहा की दोनों की स्थितियों की तुलना करना ठीक नहीं होगा। तुर्की नाटो का सहयोगी है और रक्षा खरीद प्रणाली में अलग हटकर कार्य कर रहा है। और भारत देश के साथ भागीदारी महत्वपूर्ण है जिसका रूस से पुराना रिश्ता है। ऐसे में वह रूस से मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए हतोत्साहित कर रहा है। उसमें कुछ और भी मसले हो सकते है। जैसे चीन के साथ उसके संबंध को लेकर इसलिए हमें लगता है कि इस वक्त हमें संतुलन पर ध्यान देने की जरूरत है।

भारत को है मेरा समर्थन

सांसद टॉड यंग ने कहा की वह भारत देश के रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने पर कात्सा एक्ट के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगा । हम भारत देश के समर्थन में है बाइडन सरकार भारत पे ऐसी किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं करेगा जो भारत देश को क्वाड से दूर कर दे ।

LIVE TV