आशिंक रूप से खुलने जा रहे स्कूल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया एसओपी (SOP)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बीते 5 महीनों से लॉकडाउन लगा हुआ है, इसी के चलते देशभर के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब देश में अनलॉक फेज़ की शुरूआत के साथ लॉकडाउन में काफी चीज़ों में छूट मिली है। इसी कड़ी में लंबे वक्त से बंद स्कूलों को अब खोला जा रहा है। आपको बता दें, स्कूलों की सिर्फ उच्च कक्षाएं तय एसओपी(SOP)का पालन करते हुए खोली जाएंगी, इसके लिए छात्र-छात्राओं के माता-पिता की सहमति जरूरी होगी।

आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों की कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाएं आंशिक रूप से शुरू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है और अनलॉक 4 के तहत केंद्र सरकार ने कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर माता-पिता की लिखित सहमति के साथ स्कूल आने की इजाज़त दी है। यह 21 सितंबर 2020 से संभव हो सकेगा।

LIVE TV